पाकिस्तानी एक्टर अलावा फवाद खान, हानिया आमिर और मावरा होकेन ने इस हमले की कड़ी निंदा की। वहीं शाहरुख खान के साथ फिल्म 'रईस' में नजर आ चुकी पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान की इस मामले पर चुप्पी पर कई यूजर्स सवाल उठा रहे थे।
इसके बाद माहिरा खान ने 24 अप्रैल की रात पहलगाम हमले पर रिएक्ट करते हुए एक पोस्ट शेयर किया। एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा था, 'हिंसा दुनिया में जहां भी हो, किसी भी रूप में हो, यह कायरता भरा काम है। पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं।'