अजय देवगन की किस्मत चमकेगी?

अजय देवगन को हिट फिल्म दिए हुए कितना समय हो गया है, ये वो खुद नहीं जानते। उन्होंने लगातार कई फ्लॉप फिल्में दीं। उनके द्वारा निर्देशित ‘यू मी और हम’ को भी खास सफलता नहीं मिली।

बॉलीवुड के लोगों का मानना है कि अजय कलाकार अच्छे हैं, लेकिन खराब फिल्म चुनने से उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा है। जैसी फिल्म आज के दर्शक चाहते हैं वैसी फिल्मों में अजय ने काम नहीं किया।

अजय की लो‍कप्रियता आज भी बरकरार है और उनके प्रशंसक बेसब्री से उनकी फिल्म का इंतजार करते हैं। इस दीपावली पर अजय की ‘गोलमाल रिटर्न’ प्रदर्शित होने जा रही है, जो हास्य से भरपूर है।

अजय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक अजय पूरी तरह आश्वस्त हैं कि उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी हासिल करेगी और उनकी असफलता को दूर करेगी। हो सकता है कि ‘गोलमाल रिटर्न’ अजय की भी वापसी करवा दे।

वेबदुनिया पर पढ़ें