भारतीय स्पिन गेंदबाजों के लिए पाक कप्तान ने बनाया प्लान, इस बल्लेबाज को किया शामिल

Webdunia
सोमवार, 28 अगस्त 2023 (17:52 IST)
INDvsPAK एशिया कप के लिये पाकिस्तान ने तय्यब ताहिर की जगह मध्य क्रम के बल्लेबाज सऊद शकील को जगह दी है। ताहिर अब रिज़र्व के तौर पर टीम का हिस्सा होंगे।तय्यब ताहिर ने भले ही इमर्जिंग एशिया कप में पाकिस्तान की ओर से भारत के खिलाफ धुंआधार शतक मारा था लेकिन स्पिन गेंदबाजों को शॉद शकील बेहतर खेलते हैं इस कारण यह बदलाव किया गया है।

शकील के नाम सिर्फ़ पांच वनडे मैच हैं, लेकिन उनका टेस्ट करियर शानदार रहा है। सात टेस्ट मैचों में उनके नाम एक दोहरे शतक सहित दो शतक और छह अर्धशतक हैं। लिस्ट ए मैचों में भी उनके नाम 44.44 की औसत से 2489 रन हैं। शकील अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ आख़िरी वनडे में एकादश का हिस्सा थे, जहां उन्होंने रन आउट होने से पहले छह गेंदों पर नौ रन बनाए।  बाबर आज़म, इमाम-उल-हक़ और नसीम शाह जैसे कुछ नाम सोमवार शाम टीम से जुड़ेंगे। 30 अगस्त को एशिया कप के शुरुआती मुक़ाबले में पाकिस्तान की टीम मुल्तान में नेपाल से भिड़ेगी।

अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार जीत से एशिया कप में मिलेगी मदद: बाबर आजम

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का मानना है कि अफगानिस्तान के खिलाफ एक दिवसीय श्रृंखला में 3-0 से मिली एकतरफा जीत टीम को प्रेरित करने के साथ बुधवार से शुरू हो रहे एशिया कप से पहले जरूरी लय प्रदान करेगी।एशिया कप का आयोजन 30 अगस्त से श्रीलंका और पाकिस्तान में होगा।

एशिया कप से पहले पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए एकदिवसीय श्रृंखला में 3-0 से सूपड़ा साफ किया।पाकिस्तान ने आर प्रेमदासा स्टेडियम में तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मुकाबले में अफगानिस्तान को 59 रनों से हराया।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आजम के हवाले से कहा, ‘‘हम रोमांचित होकर एशिया कप का इंतजार कर रहे हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में जीत हमें प्रेरित करेगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अफगानिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करना आसान नहीं था। सबको पता है कि स्पिन गेंदबाजी की अनुकूल स्थितियों में वे शानदार प्रदर्शन करते हैं। इस श्रृंखला से मिली लय एशिया कप के दौरान हमें आत्मविश्वास प्रदान करेगी। हमें उम्मीद है कि हम अपने प्रशंसकों को शानदार खेल दिखायेंगे।’’इस श्रृंखला में 3-0 की जीत के बाद पाकिस्तान ने ICC एकदिवसीय रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर पहला स्थान हासिल कर लिया है।

आजम ने इसका श्रेय टीम के प्रयासों को दिया।उन्होंने कहा, ‘‘जब आप पहले स्थान पर पहुंचते हैं तो आपको संतुष्टि मिलती है। यह सब सहयोगी स्टाफ के साथ-साथ पूरी टीम के प्रयासों का नतीजा है।’’आजम ने कहा, ‘‘हम पहले भी एकदिवसीय रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर थे। लेकिन, एक मुकाबला हारने के बाद दूसरे नंबर पर खिसक गये थे।’’

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख