एशियाई खेल 2023 Asian Games 2023 में फुटबॉल के ग्रुप ए के मैच में मंगलवार को भारत ने एकमात्र गोल करके एक रिकॉर्ड बनाया। यह गोल साल 2010 के बाद किसी भी एशियाई खेलों में पहला गोल था। साल 2014 में भारतीय टीम एक भी गोल नहीं कर सकी थी और साल 2018 में भारतीय फुटबॉल टीम ने एशियाई खेलों में हिस्सा नहीं लिया था।
छह सर्वश्रेष्ठ उपविजेताओं में से तीन के साथ केवल ग्रुप विजेता ही क्वार्टर-फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगे।
एशियाई खेलों में बिना किसी प्रशिक्षण शिविर के खेलने आई भारतीय फुटबॉल टीम मैच की शुरुआत में ही डगमगा गई और चीन ने लगातार अटैक करना जारी रखा। मिडफील्ड से भारत का नेतृत्व कर रहे सुनील छेत्री ने जगह बनाई और 14वें मिनट में भारत को लगभग बढ़त दिला दी, लेकिन 25 गज की दूरी से मारा गया लम्बा शॉट बाहर चला गया। वहीं, चीन ने पलटवार करते हुए इसके ठीक तीन मिनट बाद पहला गोल कर दिया।मेज़बान चीन के हाथो से 5-1 से हार के साथ अपने अभियान की शुरुआत की।