Remedies of Pishacha Yoga: मीन राशि में सूर्य ग्रह पहले से विराजमान है और उनके साथ ही मायावी ग्रह राहु भी विराजमान हैं और अब 29 मार्च 2025 शनिवार के दिन शनि ग्रह भी बृहस्पति की राशि मीन में प्रवेश कर जाएंगे। शनि और राहु की युति से एक और जहां पिशाच योग बनेगा वहीं राहु और सूर्य की युति से सूर्य ग्रहण योग भी रहेगा। इसी दिन शनिश्चरी अमावस्या भी रहेगी। ऐसे में सभी 12 राशियों को 21 दिनों तक सावधानी से रहकर बचने के लिए 10 उपाय जरूर करना चाहिए।ALSO READ: शनि राहु का मिलन, संसार के लिए खतरे की घंटी (SATURN Transit 2025) 12 राशिफल, उपाय
ये सावधानी रखें:- शराब पीना, ब्याज का धंधा करना, पराई महिला से संबंध, मांस भक्षण आदि से दूर रहें। क्रोध करना, घमंड करना, अहंकार और कटु वचन बोलने से दूर रहें। किसी भी देवी, देवता और गुरु आदि का अपमान न करें।