(उक्त सामग्री को हरे वस्त्र में बांधकर उसकी पोटली बनाएं तत्पश्चात उसे मंदिर में अर्पण करें अथवा बहते जल में प्रवाहित करें।)
दान का समय- सूर्योदय से 5 घटी छोड़ शेष पूरा दिन।
हवन हेतु समिधा- अपामार्ग।
औषधि स्नान- अक्षत, गोरोचन, विधारा की जड़, शहद, जायफल मिश्रित जल से।
अशुभ प्रभाव कम करने हेतु अन्य उपयोगी उपाय।
* बुधवार को किन्नरों को चूड़ियां दान करें।
* तोते को पिंजरे से मुक्त करें।
* किसी बटुक को शास्त्र पुस्तक दान करें।
* 27 मूंग के दाने और कांसे का टुकड़ा बुधवार को बहते जल में प्रवाहित करें
* छेद वाला तांबे का सिक्का बहते जल में प्रवाहित करें।
* बुध यंत्र को स्वर्ण अथवा पीतल के पत्र पर उत्कीर्ण कर नित्य पूजा करें।
--
नोट : इस लेख में व्यक्त विचार/विश्लेषण लेखक के निजी हैं। इसमें शामिल तथ्य तथा विचार/विश्लेषण वेबदुनिया के नहीं हैं और वेबदुनिया इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है