परीक्षा में सफलता के लिए पढ़ें यह सरल हनुमान दोहा

जिन विद्यार्थियों की परीक्षा नजदीक है या चल रही है वे शुद्ध मन से हनुमान जयंती के दिन, मंगलवार या शनिवार को यह विशेष दोहा जपें। ध्यान रहे कि थोड़े उच्च स्वर में इसका पाठ करें तो परीक्षा में सफलता जरूर मिलेगी।

प्रयत्न करें कि श्रद्धापूर्वक हनुमानजी के मंदिर में या चित्र के सामने बैठकर एकाग्रचित्त होकर हनुमान चालीसा का पाठ करें। शुभ फल की प्राप्ति होगी।
 
‘बुद्धिहीन तनु जानि के सुमिरौं पवन कुमार। बल बुद्धि विद्या देहु मोहि, हरहु कलेश बिकार।।' 
 
हनुमान चालीसा का यह दोहा न सिर्फ विद्यार्थियों के लिए बल्कि हर व्यक्ति के लिए हर क्षेत्र में लाभदायक है। इसके नियमित जप से बुद्धि, बल, विद्या आदि की प्राप्ति तथा क्रोध, क्लेश, रोग-विकार आदि से बचाव होता है। किसी भी पर्व के अवसर पर श्रद्धापूर्वक हनुमान चालीसा का 108 बार पाठ करें और फिर नित्य नियमित रूप से एक पाठ करते रहें, हनुमान जी की दिव्य कृपा प्राप्त होगी। 

ALSO READ: हनुमान जयंती के 7 ऐसे उपाय जो आपने कभी नहीं सुने होंगे
ALSO READ: श्री हनुमान जी के 108 पवित्र नाम
ALSO READ: हनुमान जयंती पर पवनपुत्र को प्रसन्न करते हैं यह दो प्रसाद

वेबदुनिया पर पढ़ें