BMW ने बाजार में उतारा एक्स4 का 'सिल्वर शेडो' संस्करण, 6.6 सेकंड में पकड़ेगी 100 KM की रफ्तार, जानिए क्या है कीमत...
सोमवार, 18 अप्रैल 2022 (16:12 IST)
नई दिल्ली। जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी बीएमडब्यू (BMW) ने सोमवार को एक्स4 मॉडल का 'सिल्वर शेडो' संस्करण बाजार में उतारा। इसकी शुरुआती शोरूम कीमत 71.9 लाख रुपए है।
इस मॉडल का विनिर्माण चेन्नई में बीएमडब्ल्यू समूह के संयंत्र में किया जाता है। इसका नया विशेष संस्करण पेट्रोल और डीजल दोनों तरह के इंजन विकल्पों में उपलब्ध है।
कंपनी ने बयान में कहा कि पेट्रोल इंजन वाले मॉडल में दो लीटर का इंजन है जिसकी क्षमता 252 हॉर्सपावर की है। यह गाड़ी मात्र 6.6 सेकंड में शून्य से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी कीमत 71.9 लाख रुपए से शुरू है।
वहीं डीजल इंजन में तीन लीटर का इंजन और 265 हॉर्सपावर की क्षमता है। यह गाड़ी मात्र 5.8 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर पहुंच सकती है। इसकी कीमत 73.9 लाख रुपए से शुरू है। कंपनी ने बताया कि सोमवार से गाड़ी की बुकिंग ऑनलाइन की जा सकती है।(भाषा)