अगर आप बार-बार लगने वाले टोल टैक्स से परेशान हैं तो आपके लिए खुशखबर है। अब हाईवे पर सफर करना सस्ता हो सकता है और बार-बार टोल देने के लिए रुकने की परेशानी से मुक्ति मिलेगी। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा की है कि अब 60 किलोमीटर के दायरे में सिर्फ 1 ही टोल प्लाजा रहेगा। स्थानीय लोगों के लिए आधार कार्ड पास बन जाएंगे जिनसे उन्हें टोल में छूट मिलेगी।
उन्होंने कहा कि अब नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा की संख्या सीमित कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी कई ऐसी शिकायतें मिलती हैं जिसमें 10 किलोमीटर की रेंज में ही दूसरा टोल टैक्स देना पड़ता है, जो गलत है और अवैध है।