बिना पेट्रोल सड़कों पर दौड़ेगी बजाज और टीवीएस की बाइक

सोमवार, 7 मई 2018 (10:24 IST)
पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से परेशान आम जनता को जल्द राहत मिल सकती है। बजाज ऑटो और टीवीएस ऐसी बाइक बाजार में लाने की तैयारी कर रहे हैं जो जिसमें पेट्रोल की आवश्यकता नहीं होगी। यह बाइक चावल और गेहूं के भूसे से बने बायो एथेनॉल से चलेगी।
 
तेल के बढ़ते दामों को देखते हुए सरकार भी ऐसी गाड़ियों को बढ़ावा दे रही है जो एथेनॉल से चलती हैं।  सरे फ्यूल की तुलना में बायो-एथनॉल बहुत सस्ता है। बायो एथनॉल से गाड़ी चलाना बहुत सस्ता पड़ेगा। साथ ही, बायो एथनॉल को बनाना भी ज्यादा महंगा नहीं होता है। चावल, गेहूं, मक्का की भूसी और गन्ने के बचे छिलकों का इस्तेमाल इस ईंधन को तैयार करने में किया जा सकता है।
 
परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस बात की पुष्टि की है कि बजाज ऑटो और TVS मोटर कंपनी ने इसे संभव कर दिखाया है। इन कंपनियों ने बिना पेट्रोल के चलने वाली मोटरसाइकिलें तैयार कर ली हैं।  नितिन गडकरी ने कहा है कि उन्होंने बड़ी संख्या में ऐसी गाड़ियां बनाने की मंजूरी दी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी