Suzuki V-Strom 250 : भारतीय बाजार में सुजुकी की यह बाइक मचाएगी तूफान

Webdunia
मंगलवार, 23 जनवरी 2018 (12:24 IST)
जापानी मोटरसाइकिल निर्माता सुजुकी भारतीय बाजार में अपनी नई ऑफ रोड डर्ट बाइक वी-स्टॉर्म 250 के जरिए तूफान लाने की पूरी तैयारी कर चुकी है। भारत के दोपहिया वाहनों के बाजार में अच्छी पकड़ रखने वाली सुजुकी साल 2018 के अंत तक बेहद दमदार नजर आने वाली इस बाइक को लोगों के बीच लेकर आ सकती है। 
 
डिजाइन के लिहाज से देखा जाए तो यह डर्ट बाइक बेहद मजबूत बिल्ड-अप के साथ लोगों के बीच उपस्थिति दर्ज करवाने की काबिलियत रखती है। वी-स्टॉर्म 250 की डिजाइन काफी हद तक इसके 1000 सीसी वैरिएंट वी-स्टॉर्म 1000 से प्रेरित है। सामने की ओर निकला हुआ काव्ल इसे एक अलग लुक देने के साथ ही दूसरे मडगार्ड की तरह काम करता है। साथ ही इसमें विंडशील्ड भी लगी हुई है, जिससे आप ऑफ रोड एक आरामदायक सफर का अनुभव ले सकें। संभावना है कि यह बाइक लाल व नीले रंग के साथ ही भूरे रंग में भी उपलब्ध होगी। 
 
यदि ताकत की बात करें तो इस बाइक में इनजूमा 250 का इंजन लगा हुआ है। इसमें मौजूद 248 सीसी का ट्विन इंजन एक लिक्विड कूल फोर स्ट्रोक इंजन है, जो 8000 आरपीएम में 25 हॉर्स पावर की अधिकतम ताकत और 6500 आरपीएम में 23.4 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क पैदा कर सकता है। 
 
वी-स्टॉर्म 250 को कम ईंधन की खपत के लिहाज से बनाया गया है। इस बाइक में 248 सीसी का इंजन होने के बावजूद आपको 35 किमी/ली की शानदार माइलेज मिलेगी। साथ ही इसमें पेट्रोल के लिए 15 लीटर की क्षमता वाली बड़ी टंकी भी दी गई है। अनुमानित तौर पर इस बाइक की कीमत 3 से 4 लाख रुपए के बीच हो सकती है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख