सस्ती हुई Yamaha की यह धमाकेदार बाइक, दामों में हुई इतनी कटौती

Webdunia
मंगलवार, 1 जून 2021 (16:43 IST)
प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी, यामाहा मोटर इंडिया ने मंगलवार को कहा कि उसने देश में अपनी एफजेडएस 25 (Yamaha FZ25) और एफजेड 25 (FZS25) बाइक की शोरूम कीमतों में तत्काल प्रभाव से कटौती की है। इन मॉडलों की लागत में कमी आने की वजह से कंपनी ने यह कदम उठाया है।

एफजेडएस 25 और एफजेड 25 बाइक की कीमतों में क्रमश: 19,300 रुपए और 18,800 रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) की कमी की गई है।

यामाहा मोटर इंडिया ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने अब एफजेडएस 25 और एफजेड 25 बाइक की कीमत क्रमश: 1,39,300 रुपए और 1,34,800 रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी है। पहले इन मॉडलों की कीमत क्रमश: 1,58,600 रुपए और 1,53,600 रुपए थी।

जापान की इस प्रमुख दोपहिया वाहन कंपनी ने कहा कि पिछले दिनों, लागत में वृद्धि हुई थी, जिसके कारण हमारे उत्पादों की शोरूम कीमतों में वृद्धि हुई थी जो विशेष रूप से एफजेड 25 श्रृंखला में हुई।

हमारी टीम अंततः इन एफजेड 25 सीरीज की लागतों को कम करने में कामयाब रही है और एक जिम्मेदार निर्माता होने के नाते हम अपने ग्राहकों को इसका लाभ पहुंचाना चाहते हैं। इस कदम के साथ, कंपनी का लक्ष्य एफजेड 25 रेंज को अधिक पहुंच योग्य बनाकर संभावित ग्राहकों तक पहुंचना है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख