अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है। मंदिर परिसर में नक्षत्र वाटिका भी बनाई जाएगी। इस वाटिका में 27 नक्षत्रों से जुड़े 27 पेड़ लगाए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों इसकी शुरुआत भी हो चुकी है। 70 एकड़ भूमि में हरियाली का खास ध्यान रखा जाएगा।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने कहा कि तेज गति से मंदिर निर्माण का कार्य प्रारंभ हो चुका है।
लार्सन एंड टूब्रो के इंजीनियरों ने राम मंदिर निर्माण का कार्य अपने हाथों में ले लिया है। राय ने कहा कि पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी एक-एक पौधा लगाकर नक्षत्र वाटिका की शुरुआत भी कर चुके हैं।कागजी तैयारियों के बाद अयोध्या विकास प्राधिकरण में 70 एकड़ भूमि का नक्शा दाखिल किया जाएगा।
क्या होती है नक्षत्र वाटिका : नक्षत्र वाटिका में 27 नक्षत्रों से जुड़े पेड़ होते हैं। इस वाटिका में कुचला (अश्विनी), आंवला (भरणि), गूलर (कृतिका), जामुन (रोहिणी), खैर ( मृगशिरा), शीशम (आर्द्रा), बांस (पुनर्वसु), पीपल (पुष्य), नागकेसर (आश्लेषा), बरगद (मघा),
(उत्तरासाढ़ा), मदार (श्रवण), शमी (धनिष्ठा), कदंब (शतभिषा), आम (पूर्वा भाद्रपद), नीम (उत्तरा भाद्रपद), महुआ (रेवती) के पेड़ लगाए जाएंगे।
नवग्रह वाटिका : राम मंदिर परिसर में नवग्रह वाटिका भी बनाई जाएगी। ग्रह-नक्षत्रों को अनुकूल बनाने वाले पौधों की वाटिका पर काम भी शुरू हो गया है। प्रभागीय वनाधिकारी मनोज खरे ने बताया कि परिसर में नवग्रह वाटिका की स्थापना के क्रम में एक माह के भीतर 100 से अधिक पौधे परिसर में रोपे गए हैं।
पंचवटी : आंवला, बेल, बरगद, पीपल और अशोक के समूह को पंचवटी कहते हैं। इसे पंचभूतों से भी जोड़कर
देखा जाता है। स्कंद पुराण में इसका वर्णन मिलता है।
हरिशंकरी : इस वाटिका में भगवान विष्णु और शंकर की कृपा मानी जाती है। इसके तहत पीपल, पाकड़ और बरगद इस प्रकार रोपित किए जाते हैं कि तीनों का संयुक्त छत्र विकसित हो।