राम पर सियासत :ट्वीट करने वाले कैकई और मंथरा के चलते भगवान राम को झेलना पड़ा वनवास

विकास सिंह
बुधवार, 5 अगस्त 2020 (12:20 IST)
भोपाल। अयोध्या में राममंदिर के भूमिपूजन को लेकर मध्यप्रदेश की सियासत गरम है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आज फिर भूमिपूजन के समय पर सवाल उठाते हुए ट्वीट कर लिखा कि आज अयोध्या जी में भगवान रामलला के मंदिर का शिलान्यास वेद द्धारा स्थापित ज्योतिष शास्त्र की स्थापित मान्यताओं के विपरीत हो रहा है, हे प्रभु हमें क्षमा करना। यह निर्माण निर्विध्न रूप से पूरा हो यही हमारी आप से प्रार्थना है।   
 
दिग्विजय सिंह के इस ट्वीट पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हए कहा कि त्रेता  युग में भगवान राम को 14 वर्ष का वनवास हुआ था पर आज के दौर में कुछ कैकई और मंथरा जो सुबह ट्वीट कर देते हैं उनके कारण से इतना लंबा वनवास झेलना पड़ा। 
गृहमंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि मैं आज के दिन ऐसे कैकई और मंथरा जो अकारण के ट्वीट कर ऐसे पवित्र भाव को भी खंडित करने की कोशिश करते है उनको सद्बुद्धि दें यही प्रार्थना कर सकता हूं। 
ALSO READ: राममंदिर भूमिपूजन : IPS अफसर जिसे राममंदिर के कारसेवक होने का हैं गर्व
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आज का दिन राममय का दिन है। पांच सौ साल के संघर्ष और हजारों कारसेवक और रामभक्त की कुर्बानी के बाद आज राममंदिर का भूमिपूजन होने जा रहा है। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख