महिला के कान के छेद में फँस गया सांप

Webdunia
गुरुवार, 2 फ़रवरी 2017 (12:54 IST)
अमेरिका के राज्य ओरेगॉन में रहने वाली एक महिला का एक पालतू पाइथन उनके कान के छेद से निकलने की कोशिश में उस छेद में फंस गया।
ऐशली ग्लॉई ने अपने फ़ेसबुक पन्ने पर अपनी तस्वीर पोस्ट की जिसमें कान में सांप लटका नज़र आ रहा था। साथ ही उन्होंने लिखा, "अब तक की मेरी ज़िंदगी का सबसे पागलपन भरा समय. मेरा सांप मेरे कान के छेद में फंस गया है और मुझे इसके लिए इमरजेंसी रूम में जाना पड़ा।"
 
ऐशली का कहना है कि वो अपने बॉल पाइथन बार्ट को लिए हुए थीं जब वह अचानक ही उनके कान के छेद में घुसने लगा। ऐशली कहती हैं, "ये सब इतनी जल्दी में हो गया, जब तक मुझे पता चलता कि क्या हुआ है बहुत देर हो चुकी थी..."
वो कहती हैं कि उन्हें वाकई में चिंता थी कि इस सांप का क्या होगा, लेकिन सब कुछ ठीक हो गया। उन्होंने अपने दोस्तों को ऑनलाइन बताया "डॉक्टरों ने इसके लिए उनका कान नहीं काटा और उनके कान के सुन्न करके और खींचा और सांप को उस छेद से बाहर निकाला।"
 
बताया जाता है कि बॉल पाइथन अब ठीक है।
अगला लेख