Xiaomi 15 की सेल शुरू हो चुकी है। Xiaomi की लेटेस्ट फ्लैगशिप सीरीज में आने वाला ये फोन लेटेस्ट Snapdragon 8 इलीट चिपसेट से लैस है। डिवाइस में आपको 16GB तक LPDDR5X RAM देखने को मिल रही है और 1TB तक UFS 4.1 स्टोरेज मिलती है। इस स्मार्टफोन में धांसू फीचर्स हैं। Xiaomi India की वेबसाइट और Amazon India पर खरीदने के लिए उपलब्ध हो गया है।
क्या हैं फीचर्स
Xiaomi के इस नए दमदार फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.36-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले देखने को मिल रहा है। यह ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर से लैस है, जिसमें साथ ही 12GB RAM मिल रही है। साथ ही फोन में 5,240mAh की बड़ी बैटरी भी मिल रही है, जो वायरलेस चार्जिंग और 90W फास्ट वायर्ड चार्जिंग दोनों को सपोर्ट करता है।
Xiaomi के इस नए फोन को बिना किसी ऑफर के सिर्फ 64,999 रुपए में खरीद सकते हैं। हालांकि स्मार्टफोन पर कंपनी ने 5000 रुपए का छूट का ऑफर भी रखा है। ग्राहक इस फोन पर ICICI बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके Xiaomi 15 खरीदने पर 5 हजार रुपए की छूट ले सकते हैं। इससे फोन की कीमत कम होकर सिर्फ 59,999 रुपए रह जाती है।