गर्मी का मौसम आते ही कई त्वचा संबंधी समस्याएं शुरू हो जाती हैं, लेकिन एक ऐसा तरीका है जो ना तो खर्चीला है और न ही जिसके लिए आपको पार्लर जाने की जरुरत हैं। इसे आप घर पर ही आजमा सकती हैं और अपनी त्वचा को गर्मियों में भी ठंडक पहुंचा सकती हैं। मसाज के लिए आप बर्फ को किसी कपड़े या प्लास्टिक बैग में लपेट लें और फिर उसे चेहरे पर लगाएं।
2. बर्फ की मसाज से शरीर में कहीं भी सूजन आ गई हो तो उससे भी राहत मिलती है।
3. चेहरे पर मेकअप करने से पहले यदि बर्फ से मसाज कर लें तो यह प्राइमर का काम करता है व आपका मेकअप ज्यादा समय तक टिका रहेगा।
6. लगातार कंप्यूटर या मोबाइल का इस्तेमाल करने से कई बार आंखें सूज जाती हैं। ऐसी पफ्फी आइज से राहत पाने के लिए भी आप आंखों पर बर्फ की मसाज करें, इससे आपकी आंखों को ठंडक मिलेगी और आपको फ्रेश महसूस होगा और आंखों की थकावट भी दूर होगी।