Festive Skin Care Tips: दिवाली पर पार्लर जाने का नहीं है समय तो सजने-संवरने से 15 मिनट पहले कर लें ये काम, खिल उठेगा चेहरा

Webdunia
सभी त्योहार साल में एक बार आते हैं तो उत्सुकता भी अधिक रहती है। लेकिन त्योहार पर धूम-धाम अधिक होने की वजह से कई बार पार्लर जाने का वक्त भी नहीं मिलता है। ऐसे में कुछ आसान से घरेलू उपाय है जिन्हें आजमाकर आप इंस्‍टेंट ग्‍लो पा सकती है। आइए जानते हैं क्‍या करना होगा -

1. कॉफी और नींबू - नींबू में ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज अधिक होती है जो आपकी स्किन पर मौजूद डेड सेल्‍स को निकालने का काम करती है। नींबू के दो भाग करें और एक पर कॉफी पाउडर लगाएं। और इसके बाद चेहरे और हाथ-पैर पर लगा लें। 10 मिनट बाद नॉर्मल पानी से साफ कर लें। आपका चेहरा चमक जाएगा।

2. टमाटर - टमाटर से चेहरा एकदम साफ हो जाता है। एक टमाटर लें और अपने पूरे चेहरे पर घिसे। 10 मिनट तक लगा रहने दें। इसके बाद नॉर्मल पानी से चेहरा साफ कर लें।

3. हल्दी, बेसन और गुलाब जल - एक चम्मच बेसन लें उसमें एक चुटकी हल्दी डालें। ध्‍यान रहे ज्‍यादा हेल्‍दी होने पर चेहरा पीला हो जाएगा। इसलिए थोड़ी सी ही हल्दी का इस्तेमाल करें। इसमें गुलाब जल मिक्स कर तीनों को एक कण कर लें। इसके बाद चेहरे पर लगा लें। हल्‍का -हल्‍का से सूखने लगे तब हल्‍के हाथों से उसे रगड़े ताकि चेहरा जमा गंदगी निकल जाए। इसके बाद नॉर्मल पानी से चेहरा धो लें।

4.बर्फ मसाज - इसके लिए आइस क्‍यूब निकालकर एक पॉलीबैग में रखें और चेहरे पर करीब 10 मिनट तक मसाज करें। ध्यान रहे कभी भी बर्फ को सीधे स्किन पर नहीं लगाएं। आइस क्‍यूब के बाद चेहरे को थोड़ा सा नॉर्मल होने दें। इसके बाद चेहरे पर मॉइस्चराइजर क्रीम लगाएं।

5. कच्चा दूध - कच्चे दूध को भी चेहरे पर लगा सकते हैं। सुबह जब आपके यहां दूध आता है उसी दौरान आप एक कटोरी में निकालकर उसे चेहरे पर लगा लें। इससे चेहरे का एकदम साफ हो जाएगा। और मेकअप करने में आसानी होगी। कच्चा दूध लगाने के 10 मिनट बाद चेहरा साफ कर लें।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख