आमतौर पर सभी महिलाएं कुछ महीनों के अंतराल में अपनी हेयर स्टाइल से बोर होकर उसे बदलने का सोचती हैं। ये और भी जरूरी हो जाता है जब कोई तीज-त्योहार जैसा अवसर आने वाले होता है, क्योंकि अपनो के बीच में खूबसूरत दिखना कौन नहीं चाहता। लेकिन क्या हो अगर सही हेयर कट चुनने में हो जाए आपसे कोई गलती? ऐसा ना हो इसलिए जानिए 5 काम की बातें -
2 गलत हेयर कलर न हो जाए :
अपकी स्किन टोन के अनुसार ही बालों में कलर करवाएं। आमतौर पर भारतीय महिलाओं पर चमकदार रेड, बरगंडी और कॉपर रेड कलर अच्छे लगते है।
3 समय-समय पर हेयरकट करवाना न भूलें :
बालों को स्वस्थ रखने के लिए हर 6 महीने में उन्हें ट्रिम करवाते रहें। इससे वे कमजोर होकर नीचे से दो मुंहे नहीं होंगे।
4 बालों की वॉल्यूम के हिसाब से लें हेयरकट :
अगर आपके बाल बहुत पतले हैं तो भूलकर भी लेजर कट न करवाएं, क्योंकि ये कट बालों को और भी ज्यादा पतला और कम दिखाएगा। पतले बालों के लिए लेयर कट करवाएं, इनसे बालों में वौल्यूम आएगा और वे घने दिखेंगे।