पतले बालों को घना बनाएंगे 5 हेयर मास्क

बालों का पतलापन न केवल उनके जल्दी टूटने का कारण बनता है, बल्कि उनमें हल्कापन भी बना रहता है। इसके विपरीत, मोटे बाल घने और आकर्षक लगते हैं। अगर आपके बाल भी पतले हैं, तो यह 5 हेयर मास्क आजमाकर जरूर देखें - 
गर्मी में बाल झड़ने से परेशान हैं, तो जानें 5 टिप्स
 
1 अंडा और एलोवेरा - बालों में अंडा लगाना एक बेहतरीन घरेलू विकल्प है। अंडा और एलोवेरा मास्क भी आपके बालों के लिए कमाल का असर करता है। एक अंडे के साथ 2 चम्मच एलोवेरा का गूदा मिक्स करके बालों पर लगाएं और 1 घंटे बाद माइल्ड शैंपू से धो लें।
 
2 मेथी मास्क - पतले बालों के लिए मेथी दानों का मास्क भी काफी फायदेमंद साबित होता है। इसके लिए मेथी दानों को पानी में भिगो दें और जब यह अच्छी तरह भीग जाएं तक इन्हें पीसकर पेस्ट बनाएं, साथ ही 1 कप दही मिलाएं। अब इस मास्क को बालों में लगाएं और सूखने के बाद धो लें।
अमरूद की पत्त‍ियों के 5 ब्यूटी बेनिफिट, जरूर जानें


3 बनाना मास्क - इसे बनाने के लिए एक केला अच्छी तरह से मैश करें और इसमें दो चम्मच जैतून का तेल, दो चम्मच नींबू का रस और दो चम्मच नारियल तेल मिलाएं और अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद बालों मेूं लगाएं। लगभग 15 मिनट के बाद ठंडे पानी से धो लें।
छाछ (Buttermilk) के 9 सेहत और सौंदर्य लाभ, जरूर जानें
 
4  कैस्टर ऑइल - कैस्टर ऑइल, अंडा और ब्रांडी को मिलाकर बनाए गए पेस्ट का उपयोग आप हेयर मास्क के लिए कर सकते हैं। यह पतले बालों के लिए प्रभावकारी है। लगभग 10 मिनट तक इस पेस्ट से बालों की जड़ों में मालिश करें और कुछ देर लगे रहने के बाद धो लीजिए।
 
5 नारियल मास्क - नारियल को पीसकर मिल्क तैयार करें और इसे बालों में लगाकर अच्छी तरह से मसाल करें। कुछ समय तक इसे बालों में लगे रहने दें और फिर ठंडे या हल्के गुनगुने पानी से धो लें।

वेबदुनिया पर पढ़ें