ब्लैकहेड्स चेहरे की सुंदरता में दाग जैसे नजर आते हैं। यह गाल पर, नाक पर, नाक के आसपास या चीन के ऊपर जमा होने लग जाते हैं। जिसकी वजह से चेहरे पर काली बारीक झाइयां भी नजर आने लगती है। जिसका प्रमुख कारण है दूषित हवा। जी हां, गंदगी की वजह से चेहरे पर बारीक ओपन पोर्स मंे धूल, मिट्टी जम जाती है। जिससे कई बार स्किन इवन टोन में नजर आने लगती है। इन दिनों ष्षादियों को सीजन भी चल रहा है तो आइए जानते हैं किस तरह घर पर ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाएं।