कई बार ऐसा होता है कि आपको किसी शादी, पार्टी, इंटरव्यू व अन्य किसी जरूरी मौके के लिए अपनी पुरानी आधी-अधूरी नेल पॉलिश हटाना हो और जैसे ही आप नेल पॉलिश रिमूवर ढूंढ़ने लगती है, तो देखती है की रिमूवर तो खत्म हो चुका है। यह स्थिति सभी लड़कियों व महिलाओं के साथ कभी न कभी आई है, ऐसे में उन्हें मजबूरी में जो कलर पहले से नाखूनों पर लगा हो उसे ही दोबारा लगाना पड़ता है या कई बार बिना कुछ किए ही रह जाना पड़ता है।