Bhopal : स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, E-mail भेजने वाले की हो रही तलाश

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 15 फ़रवरी 2025 (22:03 IST)
Bhopal Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक स्कूल को शनिवार को एक ईमेल मिला जिसमें दावा किया गया था कि संस्थान को बम (RDX) से उड़ा दिया जाएगा, लेकिन छानबीन के बाद यह धमकी झूठी साबित हुई। मामले की जानकारी मिलने पर अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई की और आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS), बम निरोधक इकाई और खोजी कुत्तों के दस्ते को मौके पर भेजा। ईमेल भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
ALSO READ: इंदौर के 2 स्कूलों को मिली RDX और मानव बम से उड़ाने की धमकी निकली फर्जी, मामला दर्ज
एक अधिकारी ने बताया कि हिंदी पट्टी के शहर पिपलानी इलाके में स्थित स्कूल को भेजा गया धमकी भरा मेल तेलुगु भाषा में लिखा गया था। ईमेल में दावा किया गया था कि स्कूल को शक्तिशाली विस्फोटक ‘आरडीएक्स’ से उड़ा दिया जाएगा। पिपलानी थाने के प्रभारी अनुराग लाल ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने पर अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई की और आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस), बम निरोधक इकाई और खोजी कुत्तों के दस्ते को मौके पर भेजा।
ALSO READ: सेंट स्टीफेंस कॉलेज और Delhi-NCR के 2 स्कूलों को बम की धमकी
उन्होंने बताया कि जब धमकीभरा मेल जब मिला तब स्कूल में कोई विद्यार्थी नहीं था, लेकिन सुरक्षा कारणों से परिसर में मौजूद कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया गया। लाल ने कहा कि स्कूल की गहन तलाशी के बाद अधिकारियों ने धमकी को झूठा करार दिया, लेकिन ईमेल भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी