कांटे के मुकाबले वाली 11 सीटों में से जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने सबसे अधिक पांच और और उसकी सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने एक सीट अपनी झोली में डाली। अन्य पांच सीटों में से दो राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और एक-एक सीट भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा), लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) तथा निर्दलीय के खाते में गई।
इसी तरह इस बार 12 सीट पर जीत-हार का फैसला 2000 से भी कम वोट के अंतर से हुआ। ऐसी 12 सीटों में से 4 कांग्रेस, 3 राजद, 3 जदयू और 2 भाजपा जीतने में कामयाब रही। (वार्ता)