Suzuki Burgman Street EX : सुजुकी का 1 लाख का स्कूटर, जानिए क्या हैं खास फीचर्स

Webdunia
गुरुवार, 8 दिसंबर 2022 (18:46 IST)
Suzuki Burgman Street EX launched : सुजुकी (Suzuki) मोटरसाइकिल इंडिया ने भारत में अपना नया बर्गमैन स्ट्रीट EX (All New Burgman Street EX) स्कूटर को लॉन्च किया है। स्कूटर को 3 कलर ऑप्शन मैटेलिक मैट प्लेटिनम सिल्वर नंबर 2, मैटेलिक रॉयल ब्रॉन्ज और मैटेलिक मैट ब्लैक नंबर 2 में खरीदा जा सकता है। स्कूटर की कीमत 1,12,300 (एक्स-शोरूम) रुपए है। स्कूटर का डिजाइन आम स्कूटर की तुलना में काफी यूनिक है। इसे मेल-फिमेल दोनों राइड कर सकते हैं।
 
स्कूटर का डाइमेंशन : स्कूटर की लंबाई 1 875 mm, उंचाई 1 140 mm, चौड़ाई 700 mm और व्हीलबेस 1 290 mm है। इसके अलावा इसका ग्राउंडक्लेरन्स 160 mm है। इसकी सीट हाईट 780 mm है। स्कूटर का वजन 111 Kg है। इसमें 5.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। स्कूटर में auto start-stop function और silent starter की भी सुविधा मिल रही है।
कैसा है इंजन : इंजन की बात करें तो इस स्कूटर में 125cc का सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया है, जो 8.6 ps की पावर और 10.0Nm टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन काफी पावरफुल है जो कि काफी बढ़िया परफॉरमेंस देता है, सिटी और हाईवे पर इसका प्रदर्शन अच्छा है। इसमें एडवांस फ्यूल इंजेक्शन इंजन टेक्नोलॉजी और सुजुकी इको परफॉर्मेंस टेक्नोलॉजी को शामिल किया है। स्कूटर में सुपर ब्राइट LED हेडलैंप और LED पोजिशन लाइट्स जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख