बागी 2 में ऐसे होगी टाइगर श्रॉफ की एंट्री... दंग रह जाएंगे

बॉक्स ऑफिस पर जिस फिल्म का बेसब्री से इंतजार हो रहा है उसका नाम है 'बागी 2'। फिल्म के ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पांस मिला है। सिनेमाहॉल में दर्शक ट्रेलर देख कर ही उत्साहित हैं तो फिल्म देख जाने क्या होगा। बागी 2 के ट्रेलर में जो एक्शन सीक्वेंसेस दिखाए गए हैं वो 25 प्रतिशत ही हैं। निर्देशक अहमद खान का कहना है कि ट्रेलर तो ट्रेलर होता है और फिल्म तो फिल्म होती है। फिल्म में दिखाए गए एक्शन सीन दर्शकों को रोमांचित कर देंगे। 
 
कोई बॉडी डबल नहीं 
एक्शन मूवीज़ में हीरो की एंट्री यानी की पहले सीन पर काफी मेहनत की जाती है। 'बागी 2' में टाइगर के लिए ऐसा ही सीन रचा गया है। टाइगर इसमें 120 फीट की छलांग लगाते हुए चोटी से मैदान में पहुंचेंगे। खास बात यह है कि डेअरडेविल स्टंट टाइगर ने खुद किया है। कोई बॉडी डबल नहीं। उन्होंने कहा कि वे खुद करेंगे और कर दिखाया। अपने इंट्रोडक्शन सीन में टाइगर 120 फुट ऊंचाई से नीचे छलांग लगाएंगे। पेड़ों के बीच से वे जमीन पर आएंगे। 
 
चेहरे को बचाना था 
अपने इस स्टंट के बारे में टाइगर कहते हैं 'जम्प की टाइमिंग एकदम परफेक्ट थी इसलिए मैं आत्मविश्वास से भरा हुआ था। बस एक ही सावधानी रखनी थी कि पेड़ों की शाखाओं से मेरे चेहरे पर किसी किस्म की चोट न लगे।' 
 
करियर तबाह हो सकता था 
फिल्म के निर्देशक अहमद खान बताते हैं कि ओपनिंग सीक्वेंस थाइलैंड में शूट किया गया। यह सीन जनवरी के आखिरी सप्ताह में शूट हुआ। इंट्रोडक्शन सीन किसी भी एक्शन फिल्म की जान होती है और इसका गहरा असर दर्शकों पर होता है। सीन जब शूट हो रहा था तो अहमद चिंता में थे कि टाइगर को किसी भी किस्म की चोट न लगे। वे कहते हैं 'मेरी चिंता टाइगर के चेहरे को लेकर थी। इससे उनका करियर तबाह हो सकता था। हमने ऐसे पेड़ चुने जिनमें शाखाएं नीचे की ओर थी, इससे जोखिम थोड़ा कम हो गया था।' 
 
बॉडी डबल क्यों नहीं? 
बॉडी डबल का उपयोग क्यों नहीं किया गया? पूछने पर अहमद कहते हैं 'बॉडी डबल जब स्टंट परफॉर्म करता है तो मुझे उससे संतोष नहीं मिलता। टाइगर ने मुझसे कहा कि वे खुद ही ये स्टंट करेंगे। जब यह सीन शूट हो रहा था तब दस तरह की बातें मेरे दिमाग में चल रही थी। कैसे हम उनके चेहरे की सुरक्षा करेंगे? कैसे हम उनकी आंख की सुरक्षा करेंगे? कई बातें थीं। दूसरी ओर टाइगर तो बेहद कूल था। हालांकि सीन होने के बाद उनकी पीठ, जांघ और कोहनी पर खरोंचें आई थीं।' 
 
फॉक्स स्टार स्टूडियोज़ और साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस 'बागी 2' 30 मार्च को प्रदर्शित होने जा रही है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी