इसी के साथ ही इस उम्र में भी अमिताभ बच्चन नई चीजें सीखने की कोशिश करते रहते हैं। वहीं अब अमिताभ 82 साल की उम्र में इंस्टाग्राम चलाना सीख रहे हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह इंस्टाग्राम के फंक्शन समझने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं।
अमिताभ के इस वीडियो पर फैंस और सेलेब्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'सर, आप तो टेक्नोलॉजी में भी सबसे आगे हैं!' एक अन्य ने लिखा, 'जेन जी के बीच स्वागत हैं अमिताभ सर।' एक और यूजर ने लिखा, 'कूल ग्रैंडपा गोल्स!'