असफल फिल्मों का मुंह बड़े-बड़े सितारों को देखना पड़ता है, लेकिन हिट फिल्म बनाने वाले डेविड धवन के बेटे वरुण धवन अपने पिता की तरह लगातार सफल फिल्म दिए जा रहे हैं। जानकर आश्चर्य होगा कि वरुण की अब तक 8 फिल्में प्रदर्शित हुई हैं और कोई भी असफल नहीं रही है। कुछ हिट रहीं तो कुछ औसत। कुछ ने लागत ही वसूली, लेकिन घाटे में कोई फिल्म नहीं रही।
लगातार मसाला फिल्म करने के बाद वरुण ने अपने पिता की बात को अनसुनी करते हुए 'बदलापुर' नामक डार्क फिल्म की। उनका किरदार भी डार्क था। फिल्म में वरुण ने शानदार एक्टिंग के जरिये उन आलोचकों को चुप करा दिया जो कहते थे कि वरुण लीक से हट कर रोल नहीं निभा सकते। 53 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर यह फिल्म भी सफल रही। एबीसीडी 2 में वरुण ने अपनी डांस प्रतिभा दिखाई और पहली बार उनकी फिल्म सौ करोड़ क्लब में शामिल हुई।
वरुण ने जिस तरह की फिल्में की है उसके आधार पर मास में उनकी लोकप्रियता बहुत ज्यादा है। वे मसाला फिल्मों के लिए परफेक्ट हीरो हैं जो कॉमेडी, डांस, एक्शन, इमोशन सब कुछ कर सकता है। कंप्लीट पैकेज उन्हें कहा जाता है। वे युवाओं के साथ-साथ बच्चों में भी काफी लोकप्रिय हैं। शुरुआत में शाहरुख खान को भी बच्चे पसंद करते थे और धीरे-धीरे वे सुपरस्टार बन गए। वरुण भी उसी राह पर चल रहे हैं।