Refresh

This website p-hindi.webdunia.com/bollywood-article/why-sunny-deol-movie-ghatak-is-still-liked-125031800036_1.html is currently offline. Cloudflare's Always Online™ shows a snapshot of this web page from the Internet Archive's Wayback Machine. To check for the live version, click Refresh.

सनी देओल की मूवी घातक क्यों आज भी की जाती है पसंद, सिनेमाघरों में फिर हो रही है रिलीज

WD Entertainment Desk

मंगलवार, 18 मार्च 2025 (13:57 IST)
सनी देओल की कल्ट सुपरहिट फिल्म ‘घातक’ इस हफ्ते सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हो रही है, और फैंस के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। 1996 में रिलीज हुई यह फिल्म अपने शानदार एक्शन, दमदार डायलॉग्स और इमोशनल कहानी के कारण आज भी लोगों के दिलों में खास जगह रखती है। आइए जानते हैं ‘घातक’ के पांच ऐसे पावरफुल एलिमेंट्स, जिनकी वजह से यह फिल्म आज भी दर्शकों की पसंदीदा बनी हुई है:
 
1. सनी देओल का देसी एक्शन और जबरदस्त डायलॉग डिलीवरी
सनी देओल ने फिल्म में ‘काशी’ का किरदार निभाया है, जो एक सीधा-साधा लेकिन दिलेर इंसान है और अन्याय के खिलाफ अकेले ही खड़ा हो जाता है। फिल्म में सनी देओल के ग़ज़ब के एक्शन सीक्वेंस हैं, जो आज भी दर्शकों को रोमांचित कर देते हैं। उनकी तेज-तर्रार डायलॉग डिलीवरी, उग्रता और दमदार स्क्रीन प्रेजेंस ने ‘घातक’ को एक अनफॉरगेटेबल एक्सपीरियंस बना दिया। फिल्म में कई आइकॉनिक डायलॉग हैं जो आज भी पसंद किए जाते हैं। 
 
2. अमरीश पुरी और सनी देओल की शानदार केमिस्ट्री
इस फिल्म में अमरीश पुरी ने सनी देओल के पिता (शंभू नाथ) का रोल निभाया है, और उनकी बाप-बेटे की इमोशनल बॉन्डिंग फिल्म की सबसे बड़ी यूएसपी में से एक है। अमरीश पुरी की दमदार एक्टिंग और उनके किरदार की मासूमियत ने फिल्म में एक अलग ही इमोशनल गहराई दी है। उनके और सनी देओल के बीच के संवेदनशील और इमोशनल सीन दर्शकों को आज भी झकझोर कर रख देते हैं।
 
3. विलेन 'कातिया' का ख़ौफनाक अंदाज
फिल्म में डैनी डेन्जोंगपा ने मुख्य विलेन 'कातिया' की भूमिका निभाई थी, जो बॉलीवुड के सबसे खतरनाक खलनायकों में से एक माना जाता है। उनका खतरनाक लुक, ठंडे अंदाज में दिए गए डायलॉग्स और निर्दयी रवैया फिल्म के सबसे बड़े आकर्षण में से एक रहा। उनके संवाद, जैसे कि "हम भी वो हैं जो कभी किसी के आगे झुके नहीं, और किसी को अपने सामने झुकने दिया नहीं", आज भी दर्शकों को याद हैं। उनका पालतू शेर दर्शकों में सिरहन पैदा करता है। 
 
4. जबरदस्त स्टोरीलाइन और सामाजिक संदेश
घातक’ सिर्फ एक एक्शन फिल्म नहीं थी, बल्कि इसमें एक शक्तिशाली सामाजिक संदेश भी था। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक आम आदमी भ्रष्टाचार, अत्याचार और गुंडाराज के खिलाफ लड़ सकता है। फिल्म में सनी देओल का किरदार किस तरह अपने पिता के इलाज और शहर में चल रहे गुंडों के आतंक से लड़ता है, यह लोगों के दिलों को छू गया।
 
5. राजकुमार संतोषी का दमदार डायरेक्शन
‘घातक’ को राजकुमार संतोषी ने डायरेक्ट किया था, जो पहले भी ‘घायल’ और ‘दामिनी’ जैसी सुपरहिट फिल्में बना चुके थे। उनकी शानदार कहानी कहने की शैली और पावरफुल नैरेशन ने फिल्म को और भी मजबूत बनाया। इसके अलावा, राहुल देव बर्मन के म्यूजिक और गीतों ने भी फिल्म को खास बना दिया, खासकर गाने ‘आओ सुहाने सपने देखें’ और ‘कोई जाए तो ले आए’ आज भी लोगों के फेवरेट हैं।
 
‘घातक’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक भावनात्मक, एक्शन से भरपूर और सामाजिक संदेश देने वाली मास्टरपीस थी। सनी देओल के इंटेंस परफॉर्मेंस, अमरीश पुरी के इमोशनल किरदार, डैनी का खौफनाक अंदाज और राजकुमार संतोषी की दमदार कहानी इस फिल्म को आज भी बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में शामिल करते हैं। अब जब यह फिल्म दोबारा थिएटर्स में आ रही है, तो फैंस के लिए यह एक शानदार मौका है इसे बड़े पर्दे पर फिर से एन्जॉय करने का। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी