अपने हॉट फोटो के कारण चर्चा में रहने वाली पूनम झावर बहुत दिनों बाद बड़े स्क्रीन पर दिखाई देंगी। ‘ओह माय गॉड’ में उन्होंने एक अहम किरदार निभाया है। पेश है पूनम से बातचीत
लंबे समय बाद फिल्मों में आप नजर आएंगी? मैं अपने प्रोडक्शन में व्यस्त थी। मैंने एक मराठी फिल्म ‘संसाराची माया’ प्रोड्यूस की। कुछ रोल ऑफर हुए, लेकिन उनमें दम नहीं था।
ओह माय गॉड में आपके रोल के बारे में क्या कहना चाहेंगी? मैं यंग, डायनामिक साध्वी गोपी मां की भूमिका में हूं।
सुना है ये राधे मां से प्रेरित है? सभी ऐसा कह रहे हैं, लेकिन मैंने राधे मां को फॉलो नहीं किया। मैं तो खूबसूरत, यंग और आधुनिक गोपी मां बनी हूं। मेरा रोल बेहद स्टाइलिश है।
इस रोल के लिए कुछ तैयारी की? लोगों को प्रवचन करते सुना, लेकिन अपने लुक पर ज्यादा मेहनत की।
ओह माय गॉड के जरिये क्या कहने की कोशिश की गई है? इसके जरिये उन लोगों की पोल खोली गई है जो अपने आपको भगवान कहते हैं।
इस फिल्म में कई दिग्गज कलाकार हैं। कैसा अनुभव रहा? अक्षय कुमार, परेश रावल, मिथुन चक्रवर्ती, महेश मांजरेकर के साथ काम करते हुए एक नई अनुभूति हुई, लेकिन मिथुन दा से मैं विशेष प्रभावित हुई। वे एक हरफनमौला कलाकार हैं।
टीवी में दिलचस्पी है? अगर किसी धारावाहिक में अच्छा रोल मिला तो जरूर करूंगी।
बिग बॉस का ऑफर मिलता है तो... यह शो चीप हो चुका है इसलिए मेरी इसमें दिलचस्पी नहीं है।
शादी कब करेंगी? परिवार का दबाव है, लेकिन अब तक मिस्टर राइट नहीं मिला।