जानिए दीपिका पादुकोण से उनकी सफलता का कारण

तारीफ सुन लगता है अजीब

IFM

डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण का कहना है कि उन्हें अपनी तारीफ सुनना अजीब लगता है। दीपिका ने पिछले वर्ष चार ब्लॉकबस्टर फिल्में देकर अपने आप को इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार कर लिया है और इसके साथ ही वे इंडस्ट्री की हॉट अभिनेत्री मानी जाती हैं। दीपिका पादुकोण ने एक सवाल के जवाब में कहा 'मैं मानती हूँ कि प्रशंसा चाहे किसी भी रूप में हो हमेशा अच्छी ही होती है। अच्छा लगता है जब लोग आपकी तारीफ करते हैं फिर चाहे वो तारीफ कैसी भी हो, लेकिन मैं इस तरह की इंसान हूँ जिसे तारीफ सुन अजीब लगता है।'


खूबसूरती नहीं, काम के दम पर सफल

IFM

दीपिका पादुकोण ने कहा 'मेरे काम ने मुझे सफल बनाया है। काम मेरे लिए सबसे ज्यादा अहम है। मेरा मानना है कि मैं अपनी खूबसूरती के दम पर नहीं बल्कि काम के दम पर यहां तक पहुंची हूँ। इसके अलावा मेरा काम को लेकर कमिटमेंट और काम के लिए पैशनेट होना भी मेरी सफलता का एक कारण है।'


रोल के लिए मेहनत

IFM

डिंपल गर्ल ने कहा 'मैं अपने रोल के लिए काफी मेहनत करती हूँ। फिल्म में दमदार भूमिका निभाने के लिए सबसे पहले मैं रोल को लेकर काफी रिसर्च करती हूँ। स्क्रिप्ट को अच्छी तरह से समझती हूँ और अगर लगता है कि कहीं कोई कमी है तो निर्देशक के साथ उस पर चर्चा करती हूँ।' दीपिका की आने वाली फिल्मों में फाइंडिग फेनी फर्नां‍डिस और हैप्पी न्यू ईयर प्रमुख हैं।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें