द सीक्रेट ऑफ देवकाली में अपने किरदार को लेकर भूमिका गुरुंग बोलीं- नेगेटिव किरदारों की खास अहमियत होती है

WD Entertainment Desk

शनिवार, 8 फ़रवरी 2025 (14:24 IST)
अभिनेत्री भूमिका गुरुंग, जो इन दिनों टीवी शो 'बस इतना सा ख्वाब' में नजर आ रही हैं, अपनी पहली हिंदी फिल्म 'द सीक्रेट ऑफ देवकाली' को लेकर बेहद उत्साहित हैं। अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए वह कहती हैं, सब कुछ बहुत तेजी से हुआ फिल्म के लिए हां कहने के बाद मैं जल्दी ही सेट पर पहुंच गई और शूटिंग के लिए तैयार थी। 
 
भूमिका ने कहा, यह मेरे लिए एक रोमांचक अनुभव था। खासकर इस वजह से कि भले ही मेरा कोई सीन संजय मिश्रा सर के साथ नहीं था, लेकिन वह फिल्म का हिस्सा हैं। यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी क्योंकि मैं हमेशा कलाकारों की फैन रही हूं, सिर्फ सितारों की नहीं। संजय मिश्रा सर ऐसे अभिनेता हैं जिनकी मैं बेहद प्रशंसा करती हूं और उनसे बहुत कुछ सीखना चाहती हूं। मुझे उम्मीद है कि भविष्य में मुझे उनके साथ स्क्रीन साझा करने का मौका मिलेगा।
 
अपने किरदार के लुक के बारे में बात करते हुए भूमिका कहती हैं, मैं ज्यादा खुलासा नहीं कर सकती, लेकिन इतना जरूर कहूंगी कि यह लुक अब तक के मेरे किसी भी प्रोजेक्ट से अलग है। लुक काफी गॉथिक और डार्क है। मेरी स्किन टोन को फिल्म के रंग-संयोजन और उस कबीले (ट्राइब) की सेटिंग से मेल खाने के लिए बदला गया, जिससे मेरा किरदार संबंधित है। 
 
उन्होंने कहा, मेकअप, हेयरस्टाइल, ज्वेलरी और कॉस्ट्यूम को बहुत ही खास अंदाज में डिज़ाइन किया गया ताकि फिल्म की एस्थेटिक्स से मेल खाए। मैं अपने इस लुक से पूरी तरह मंत्रमुग्ध हो गई थी, और इसने मेरे किरदार में बहुत गहराई जोड़ दी। जब मैंने पहले दिन खुद को आईने में देखा, तो यह मेरे लिए एक सुखद आश्चर्य जैसा था।
 
भूमिका ने फिल्म में अपने सह-कलाकारों के साथ अनुभव साझा करते हुए कहा, मेरे पास अपने सभी को-स्टार्स के साथ काम करने का मौका नहीं था, लेकिन जिनके साथ मैंने शूटिंग की, वे सभी बेहद प्रतिभाशाली थे। निर्देशक, निर्माता और लीड एक्टर नीरज चौहान ने जबरदस्त काम किया है। नीरज बेहद टैलेंटेड हैं और मैं दर्शकों को उनकी परफॉर्मेंस देखने के लिए बेहद उत्साहित हूं। 
 
उन्होंने आगे कहा, यह फिल्म एक यादगार अनुभव बनने जा रही है। निर्देशक ने हम सभी से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाने के लिए पूरी मेहनत की। इसमें कई रीटेक्स, वॉइस मॉड्यूलेशन, बॉडी लैंग्वेज और एक्सप्रेशन्स को संवारने पर जोर दिया गया। यह सिर्फ सही टेक लेने की बात नहीं थी, बल्कि किरदार में पूरी तरह डूबने की प्रक्रिया थी, जो मेरे लिए एक एक्ट्रेस के तौर पर शानदार सीखने का अनुभव रहा।
 
बड़े पर्दे पर अपने डेब्यू को लेकर वह कहती हैं, हर अभिनेता का सपना होता है कि वह बड़े पर्दे पर नजर आए, और मुझे यह अवसर मिला, यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। मैं इस फिल्म के थिएटर्स में रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं। मुझे हमेशा से लगता है कि फिल्मों में नेगेटिव किरदारों की खास अहमियत होती है, क्योंकि वे कहानी में गहराई और रोमांच जोड़ते हैं। मुझे व्यक्तिगत रूप से ग्रे और नेगेटिव किरदार निभाने में ज्यादा रचनात्मकता और चुनौती नजर आती है। आगे भी मैं ऐसे किरदारों को एक्सप्लोर करना चाहूंगी, साथ ही पॉजिटिव रोल्स का भी संतुलन बनाए रखना चाहूंगी।
 
भूमिका इस फिल्म में मुख्य खलनायिका की भूमिका निभा रही हैं। उनके किरदार का नाम मुद्रा है, जो पूरे कबीले की संचालक और शासक होती है। फिल्म में उनके साथ प्रशांत नारायण, संजय मिश्रा, महेश मांजरेकर और ज़रीना वहाब जैसे शानदार कलाकार भी नजर आएंगे। यह एक परफॉर्मेंस-बेस्ड, नॉन-कमर्शियल फिल्म है, और भूमिका को पूरा विश्वास है कि यह दर्शकों के साथ गहरा संबंध स्थापित करेगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी