फिरंगी की सरगी मुझसे अलग है: ईशिता दत्ता

रूना आशीष
शायद अजय देवगन ने मुझे अपनी बेटी की तरह ही देखा है। मेरी पहली फिल्म 'दृश्यम' में मैंने उनकी बेटी का रोल किया था। उनकी मैं बहुत इज्जत करती हूं और इस बात को मैं लफ्जों में बयां नहीं कर सकती। अब 'फिरंगी' में कपिल शर्मा के साथ काम किया है, जो किंग ऑफ कॉमेडी है। उनके साथ तो दोस्तों जैसा रहा सब कुछ। हमने शूट के दौरान भी बहुत सारी मस्ती की है। दोनों ही हीरोज के साथ का अनुभव अलग रहा है। ये कहना है ईशिता दत्ता का जो फिरंगी में कपिल शर्मा के अपोजिट हैं। उनसे बात कर रही हैं 'वेबदुनिया' संवाददाता रूना आशीष...
 
फिल्म में अपने रोल के बारे में बात करते हुए ईशिता का कहना था कि सरगी का रोल करते हुए मुझे बहुत मजा आया। मैं बिलकुल सरगी जैसी नहीं हूं। मैं बहुत तेजी से बात करती हूं जबकि सरगी बहुत कम और धीरे-धीरे बात करती है। फिल्म में वह अपनी बहन और मां से कुछ बातें कर लेती है या फिर मंगा यानी कपिल से बात करती है। कभी घर की छत से उसकी नजरें मंगा से मिल जातीं तो वह शरमाकर चली जाती है। कहानी में मोड़ तब आता है, जब मंगा और सरगी की शादी की बात टूटने लगती है।
 
ये 1920-1921 के भारत का कहानी है तो कॉस्ट्यूम्स पर क्या काम हुआ? पूछने पर ईशिता कहती हैं 'मैं इसका क्रेडिट उमा को देती हूं, जो उस समय के कपड़ों को आज के जमाने में लेकर आई। उस समय का पूरा गांव हमने बसाया है, तो सबके कपड़े भी बनाने पड़े। हमने पहले तो कपड़े को खूब धोया और जब वो पुराना दिखने लगा, तब जाकर उसे सिला। मेरा एक सीन रीशूट हुआ, क्योंकि उसमें मेरा जिप दिख रहा था और निर्देशक राजीव किसी भी तरह से कोई चूक नहीं चाहते थे। यहां तक कि मेरे कान के झुमके भी उसी समय के डिजाइन के लाए गए हैं।' 
 
आपने कपिल शर्मा शो देखे हैं? 'मुझे जब मालूम पड़ा कि मेरी ये फिल्म कपिल के साथ है तो मैं बहुत खुश हो गई। मुझे बस एक ही बात लग रही थी कि अब मैं भी 'कपिल शर्मा शो' में आने वाली हूं। मेरी मां भी बहुत एक्साइटेड थीं कि मैं कपिल के साथ काम करने वाली हूं। हमने एक स्पेशल शो भी किया था। मेरी इच्छा है कि 'कपिल शर्मा शो' लौट आए।' 
 
ईशिता फिल्म अभिनेत्री तनुश्री दत्ता की बहना हैं। अपनी बहन के बारे में वे कहती हैं 'तनुश्री को घूमना बहुत पसंद है। वे इन दिनों दुनिया का चक्कर लगा रही हैं। वे अभी अमेरिका में होंगी। मेरी तो बहुत इच्छा है कि वे फिल्मों में लौट आएं ताकि मैं और वे एक साथ फिल्में कर सकें।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख