स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक साथिया के जीतु भाई और मैंने प्यार किया, हम साथ साथ हैं सहित कई फिल्मों एवं टीवी सीरियल में अपनी अदाकारी के जौहर दिखा चुके ख्यात रंगमंच कलाकार सुशील जौहरी ने वेबदुनिया से अंतरंग चर्चा की। इस दौरान उन्होंने फिल्म, टीवी सीरियल के अलावा कला, साहित्य और राजनीति पर अपनी बेबाक राय रखी। उन्होंने बताया कि वह अब भी अपने काम से संतुष्ट नहीं है। यदि भविष्य में उन्हें मौका मिलता है तो वह डायरेक्शन करने की इच्छा रखते है।
PR |
PR |