बॉलीवुड के संगीत ने इस साल जहां एक ओर सुरीली धुनों को छुआ वहीं ‘तमंचे पे डिस्को’ और ‘लुंगी डान्स’ जैसे गीतों का जादू भी युवाओं के सर चढ़ कर बोला। हालांकि इसी साल 24 अक्टूबर को सुरों की एक पूरी दुनिया रचने वाले प्रख्यात पार्श्व गायक मन्ना डे को बॉलीवुड ने खो दिया।