करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन्स के लिए रेंसिल डिसिल्वा ने ‘कुरबान’ नामक फिल्म बनाई थी, जिसमें सैफ अली खान और करीना कपूर की जोड़ी नजर आई थी। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म के असफल रहने के बाद भी करण ने रेंसिल को दूसरा अवसर दिया है। रेंसिल की नई फिल्म का नाम तो अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन कलाकारों का चयन हो गया है। फिल्म में इमरान हाशमी, संजय दत्त, कंगना, नेहा धूपिया और रणदीप हुड़ा नजर आएंगे।
संजय दत्त एक कॉप की भूमिका निभाएंगे जो इमरान और उसकी गैंग को पकड़ने के लिए निकला है। संजय वाला रोल पहले अनिल कपूर निभाने वाले थे, लेकिन उनके हटने के कारण संजय को लिया गया है।
वैसे संजू बाबा धर्मा प्रोडक्शन्स के ‘अग्निपथ’ के बाद चहेते कलाकार बन गए हैं। संजय ने अग्निपथ में कांचा चीना का रोल शानदार तरीके से निभाया था। नेहा, इमरान, कंगना और रणदीप पहली बार धर्मा प्रोडक्शन्स के साथ काम करेंगे। फिल्म की शूटिंग पहले जुलाई से शुरू होने वाली थी, लेकिन अब ये सितंबर से शुरू होगी।