‘ब्लू’ के प्रचार में कहा जा रहा है कि 250 फीट की गहराई में छिपा है ‘ब्लू’ का राज। इस राज को छिपाने की कोशिश लगातार की जा रही है। फिल्म की कहानी में भी बताया कम छिपाया ज्यादा है।
बॉलीवुड में इस बात की चर्चा है कि ‘ब्लू’ की कहानी पानी में छिपे खजाने की खोज के इर्दगिर्द घूमती है। फिल्म के कई किरदार इसे ढूँढने के लिए समुद्र के भीतर जाकर जोखिम उठाते हैं।
इस खजाने से जुड़ा दिलचस्प राज हाल ही में खुला है। फिल्म से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक ‘ब्लू’ की कहानी पूरी तरह काल्पनिक नहीं है। रियलिटी का कुछ हिस्सा भी इसमें शामिल है।
फिल्म की कहानी में बताया गया है कि 1947 में जब भारत आजाद हुआ तब अँग्रेज बहुत सारा भारत का खजाना अपने साथ ले गए थे। निर्देशक एंथोनी डिसूजा ने जब इस मुद्दे पर खोजबीन की तो मालूम हुआ कि ब्रिटिश लोग अपने साथ 20 से 25 जहाजों में खजाना भरकर ले गए थे। इनमें से एक जहाज समुद्र में डूब गया। ये कोई नहीं जानता कि वो जहाज कहाँ और कैसे डूबा?
इस बात को आधार बनाकर निर्देशक एंथोनी डिसूजा उर्फ टोनी ने ‘ब्लू’ की कल्पना की। सूत्र के मुताबिक फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे कुछ लोग इस अनमोल खजाने को ढूँढने की कोशिश करते हैं।
अक्षय कुमार इस बात की पुष्टि करते हुए कहते हैं ‘ब्लू’ उस खजाने की खोज की कहानी है, जिसे अँग्रेज अपने साथ ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उनका एक जहाज डूब गया था। मेरा किरदार अराव, सागर (संजय दत्त) को इस बात के लिए राजी करता है कि उस डूबे हुए खजाने को ढूँढने में मेरी मदद करे।‘
अक्षय से जब पूछा गया कि क्या ‘ब्लू’ में उनका किरदार निगेटिव है तो उन्होंने कहा ‘पूरी तरह से नकारात्मक तो नहीं है, लेकिन ग्रे शेड लिए हुए है। वह हर उस आम आदमी की तरह है जो पैसा चाहता है।‘
16 अक्टूबर को प्रदर्शित होने वाली ‘ब्लू’ में अक्षय और संजय के अलावा लारा दत्ता और ज़ायद खान ने भी प्रमुख भूमिका निभाई हैं। साथ में कैटरीना कैफ और काइली मिनॉग भी फिल्म में दिखाई देंगी।