प्रियंका चोपड़ा : कुछ खास है

WD
वैसे तो प्रियंका चोपड़ा अपनी हर फिल्म के प्रमोशन में खूब मेहनत करती हैं, लेकिन ‘कमीने’ को लेकर वे कुछ ज्यादा ही उत्साहित हैं और किसी भी तरह से इस फिल्म को कामयाब होते देखना चाहती हैं।

वे दिन-रात इस फिल्म का प्रचार कर रही हैं और वे अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान नहीं दे रही हैं। पिछले दिनों ‘कमीने’ की पत्रकार वार्ता के बाद वे कुछ सेकंड के लिए बेहोश हो गईं और गिर पड़ी।

‘ट्विटर’ का उपयोग भी वे ‘कमीने’ के प्रचार के लिए कर रही हैं और अपने प्रशंसकों को फिल्म के बारे में बता रही हैं। ‘ट्विटर’ पर अपनी लोकप्रियता से वे बेहद खुश हैं और उन्होंने कुछ दिनों में सेक्सी मल्लिका शेरावत को पीछे छोड़ दिया है।

बॉलीवुड में इस बात की चर्चा है कि ‘कमीने’ की सफलता को लेकर प्रियंका इसलिए गंभीर हैं क्योंकि इसमें उनके साथ शाहिद कपूर हैं। प्रियंका चाहती हैं कि उनकी जोड़ी हिट हो, ताकि भविष्य में भी वे साथ दिखाई दें। शाहिद के साथ उनकी नजदीकियों के चर्चे हैं। दोनों ने साथ में फिल्म प्रमोट कर यह दर्शा दिया है कि उनमें अनबन नहीं है।

वेबदुनिया पर पढ़ें