बॉलीवुड के मशहूर निर्माता निर्देशक महेश भट्ट को आने वाली फिल्म ‘बीए पास’ के स्क्रीनिंग में आमंत्रित किया गया था। ओसियान सिनेफेन फेस्टीवल में बेस्ट फिल्म का अवार्ड जीत चुकी यह फिल्म, लेखक मोहन सिक्का की कहानी ‘दी रेलवे आंटी’ पर आधारित है। चक दे स्टार शिल्पा शुक्ला अभिनित इस फिल्म की स्क्रीनिंग हाल ही में मुंबई में की गई।