"मटरू की बिजली का मंडोला" फिल्म का यह नाम जब नायक इमरान खान ने पहले-पहल सुना तो वे चक्कर में पड़ गए थे! उन्होंने खूब सिर भिड़ाया कि आखिर इसका मतलब क्या है? मगर उनको कोई सम्पट नहीं बैठी।
समझ न आने का दोष वे अपनी कमजोर हिन्दी को देने जा ही रहे थे कि डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने क्लीयर कर दिया कि भैया यह सब तो फिल्म में किरदारों के नाम हैं। एक मटरू हैं, एक बिजली हैं और एक हैं मंडोला। इसलिए यह मटरू की बिजली का मंडोला है। और आप होंगे मटरू मियाँ।
जब विशालजी ने यह समझाया तो इमरान को बखूबी समझ आया। मगर मटरू ने इमरान को परेशान करना अब भी नहीं छोड़ा है। मटरू बनने के लिए इमरान को दाढ़ी बढ़ाना पड़ी है। इमरान की शिकायत है कि उन्हें दाढ़ी की आदत नहीं है, सो चेहरे पर रह-रह कर खुजली चलती है। इससे उन्हें खीज होती है। तो भैया आप विदेश पलट, चिकने-चॉकलेटी आदमी हैं तो इसमें विशाल भारद्वाज का क्या दोष?