विद्या बालन हाउसवाइफ बन करेंगी घनचक्कर का प्रमोशन

बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन और इमरान हाशमी अपनी आने वाली फिल्म ‘घनचक्कर’ को प्रमोट करने के लिए फिल्म में निभाए रोल के लुक में नजर आएंगे। विद्या बालन ने फिल्म में पंजाबी हाउसवाइफ का किरदार निभाया है। सुनने में आया है कि फिल्म के प्रमोशन कार्यक्रमों में दोनों ही कलाकार अपने रोल के लुक में दर्शकों से रूबरू होंगे

PR
PR

28 जून को रिलीज होने वाली फिल्म ‘घनचक्कर’ में विद्या एक ऎसी हाउसवाइफ का रोल कर रही हैं जिसका फैशन सेंस अजीब है। फिल्म को प्रमोट करने के इस नए तरीके के बारे में बताते हुए निर्देशक राजकुमार गुप्ता ने कहा कि प्रमोशन इवेंट के दौरान इमरान और विद्या फिल्म में निभाए गए अपने रोल्स के लुक में शामिल होंगे।

यह पहला मौका नहीं है जब विद्या अपनी फिल्म के लुक में प्रमोशन कर रही हों। इससे पहले वे अपनी फिल्म ‘कहानी’ के प्रमोशन अवसर पर गर्भवती महिला के रूप में नजर आई थी। यूटीवी द्वारा घनचक्कर के लिए शानदार और विचित्र प्रमोशनल कैंपेन की योजना बनाई जा रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें