अक्षय कुमार भले ही चीख-चीखकर ‘कमबख्त इश्क’ को हिट बता रहे हैं, फिल्म की सफलता के उपलक्ष्य में पार्टी दे रहे हैं, लेकिन असलियत वे भी जानते हैं कि उनकी यह फिल्म फ्लॉप हो गई है। कल तक अपने आपको खान से कम नहीं बताने वाले अक्षय इन दिनों घबराए हुए हैं और अपनी नीति में बदलाव लाने की सोच रहे हैं।
अक्षय को लगता है कि उन्होंने गलत निर्देशकों को चुन लिया है। उनकी निगाह अब कामयाब निर्देशकों पर है। इम्तियाज अली और विशाल भारद्वाज की इन दिनों वे खूब तारीफ कर रहे हैं। अचानक आए बदलाव के पीछे छिपे कारणों का पता लगाया तो मालूम हुआ कि अक्षय अब इनके साथ काम करना चाहते हैं। इसलिए जमावट कर रहे हैं। उन्हें किसी भी कीमत पर सफल फिल्म चाहिए।