समाज सेविका सेलिना

ये बात तो पक्की है कि अभिनय की दुकान बंद होने पर सेलिना जेटली को अपना करियर बनाने के लिए दूसरा क्षेत्र ढूँढने में ज्यादा मेहनत नहीं करना पड़ेगी। वे समाजसेवा या नेतागीरी करते हुए दिखाई दे सकती हैं। इन दिनों सेलिना की फिल्म या अभिनय की चर्चा कम होती है। वे सुर्खियाँ बटोरती हैं गैर फिल्मी कामों के कारण।

हाल ही में सेलिना ने एक नेक काम किया। उन्होंने फैसला लिया कि वे अपनी आँखें दान करेंगी ताकि उनकी सुंदर आँखों से कोई खूबसूरत दुनिया देख सके। यही नहीं, वे लोगों को भी जागृत करेंगी कि वे नेत्रदान करें।

इसके पहले वे समलैंगिकों के समर्थन में बाबा रामदेव से भिड़ लीं। पुणे में पुलिस ने जुलूस और शादियों में घोड़े, हाथी और ऊँट पर प्रतिबंध लगा दिया तो उन्होंने फूल भेजकर अपनी प्रसन्नता जाहिर की। शायद सेलिना के इन कदमों से खुश होकर कोई पार्टी उन्हें चुनाव में टिकट दे दे।

वेबदुनिया पर पढ़ें