मौका था लाओरियल पेरिस कान कलेक्शन लांच का। कैटरीना और सोनम दोनों मौजूद थीं। लोगों की भीड़ के सामने सोनम के गाल को किस कर कैटरीना ने यह संदेश देने की कोशिश की है कि सोनम उनकी बेहतरीन दोस्त हैं। इस मौके पर कैट से पूछा गया कि वे कान में क्या पहनेंगी तो उन्होंने जवाब दिया कि अभी कुछ तय नहीं है। कुछ नहीं सूझा तो सोनम से गाउन ले लूंगी। पेश है इस मौके के खास फोटो।