स्वाइन फ्लू की वजह से करण जौहर की फिल्म ‘कुर्बान’ की शूटिंग रद्द कर दी गई है। यह शूटिंग पुणे में 8 और 9 अगस्त को होने वाली थी। पुणे में स्वाइन फ्लू का सबसे ज्यादा असर है।
निर्माता करण जौहर ने फैसला किया कि वे अपनी यूनिट को लेकर कोई जोखिम नहीं उठा सकते, इसलिए शूटिंग को आगे टाल दिया गया है। ‘कुर्बान’ में सैफ अली और करीना कपूर की जोड़ी काम कर रही है।
सूत्रों के मुताबिक शूटिंग करीना कपूर के कारण स्थगित हुई है। स्वाइन फ्लू के कारण करीना बहुत डरी हुई हैं और वे पुणे नहीं जाना चाहती थीं। जब यह बात करण को पता चली तो उन्होंने करीना की खातिर शूटिंग को आगे बढ़ा दिया। स्वाइन फ्लू का असर जब कम होगा तब शूटिंग की जाएगी।