निर्माता के रूप में अजय देवगन की फिल्म ‘ऑल द बेस्ट’ प्रदर्शन के लिए लगभग तैयार है। रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित और हास्य से भरपूर इस फिल्म में संजय दत्त, अजय देवगन, फरदीन खान, बिपाशा बसु और मुग्धा गोडसे जैसे स्टार्स हैं।
अजय चाहते हैं कि उनकी फिल्म दीवाली पर प्रदर्शित हो। दीवाली पर लोग हलकी-फुलकी फिल्म देखना चाहते हैं और ‘ऑल द बेस्ट’ को इसका फायदा मिल सकता है। पिछली दीवाली पर अजय अभिनीत फिल्म ‘गोलमाल रिटर्न’ प्रदर्शित होकर सफल हुई थी। अजय उसी इतिहास को दोहराना चाहते हैं लेकिन अजय चाहकर भी अपनी फिल्म दीवाली पर प्रदर्शित नहीं कर पाएँगे।
मल्टीप्लेक्स और निर्माताओं के बीच समझौता होने के बाद एक कमेटी बनाई गई है, जिसने हर फिल्म के प्रदर्शन की तारीख तय कर दी। दीवाली पर ‘ब्लू’, ‘अलादीन’ और ‘मि.एंड मिसेस खन्ना’ प्रदर्शित होने वाली हैं।
अजय की फिल्म तभी प्रदर्शित हो सकती है, जब इनमें से कोई एक निर्माता अपनी फिल्म प्रदर्शित नहीं कर पाए। ‘अलादीन’ और ‘मि. एंड मिसेस खन्ना’ प्रदर्शन के लिए तैयार हैं, लेकिन ‘ब्लू’ को लेकर बॉलीवुड में संशय है। इस फिल्म का बहुत-सा काम बाकी है, लेकिन इस फिल्म के निर्माताओं का कहना है कि वे दीवाली पर फिल्म प्रदर्शित करके ही रहेंगे।
फिलहाल अजय देवगन को ‘ऑल द बेस्ट’ ही कहा जा सकता है ताकि उनकी फिल्म दीवाली पर रिलीज हो।