75 करोड़ रुपये का टाइगर!

एक था टाइगर जब से बनना शुरू हुई है इस फिल्म की लागत को लेकर चर्चाएं होती रही है। कुछ लोगों का कहना है कि फिल्म को ‍सिर्फ 60 करोड़ के बजट में पूरा कर लिया गया है, तो कुछ 90 करोड़ रुपये की लागत बताते हैं। इस फिल्म की सही कीमत हमें जो खास सूत्र ने बताई है वो है 75 करोड़ रुपये।

PR


उस सूत्र का कहना है ’75 करोड़ में एक था टाइगर को पूरा कर लिया है। इसमें सलमान की फीस भी शामिल है। यह यशराज फिल्म्स की सबसे महंगी फिल्म है। साथ ही यह सलमान की भी सबसे महंगी फिल्म है।‘

‘एक था टाइगर एक मेगा प्रोजेक्ट है और इसके बावजूद यह कम लागत में तैयार हुई है तो इसका श्रेय यशराज फिल्म्स को जाता है। वर्षों से वे फिल्म बना रहे हैं और किस तरह सेविंग की जाती है उन्हें अच्छी तरह पता है। सलमान ने 25 करोड़ रुपये लिए हैं और इस तरह 50 करोड़ में उन्होंने अपनी पूरी फिल्म पूरी कर दी।‘

‘खास बात तो यह है कि इसे पांच देशों के नौ शहरों में फिल्माया गया है। इसे देखते हुए लागत बहुत कम लगती है क्योंकि विदेशी क्रू मेम्बर्स बहुत ज्यादा पैसा लेते हैं। फिल्म की शुरुआत में दिखाया गया और इराक में फिल्माया गया सीन भी बहुत महंगा है।‘

वैसे फिल्म की सफलता पर किसी को शक नहीं है और सौ करोड़ क्लब में यह फिल्म आसानी से शामिल हो जाएगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें