आलिया सिद्दीकी ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी से मांगी माफी, सभी केस भी लेंगी वापस

WD Entertainment Desk
सोमवार, 8 मई 2023 (17:36 IST)
aaliya siddiqui apologized : बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी पत्नी आलिया सिद्दीकी के संग चल रहे विवाद को लेकर सुर्खियों में हैं। बीते दिनों नवाजुद्दीन पर उनकी पत्नी ने कई गंभीर आरोप लगाए थे। दोनों बीते काफी समय से अलग रह रहे हैं। वहीं अब आलिया सिद्दीकी ने पत्र लिखकर खुद की गलतियों के लिए नवाज से माफी मांगी है। इतना ही नहीं उन्होंने एक्टर और उनकी फैमिली पर किए केस भी वापस लेने की घोषणा की है। 

 
आलिया सिद्दीकी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, हैलो नवाज... नवाज ये लेटर आपके लिए है। मैंने कई जगह ये पढ़ा है कि लाइफ चलते रहने का नाम है। हमारे बीच जो हुआ पिछले कुछ महीनों में मैं उसे भुलाकर अपने ईश्वर पर आस्था रखकरर उनकी प्रेरणा से खुद की गलतियों पर माफी मांगते हुए और आपकी गलतियों को माफ करते हुए आगे बढ़कर फ्यूचर को सही आकार देने की कोशिश करूंगी।
 
उन्होंने लिखा, अतीत में फंसकर रह जाना किसी भी चक्रव्यूह में फंस जाने से कम नहीं होता। इसलिए इस पास्ट को पीछे छोड़कर ऐसी गलतियों को फिर ना दोहराने के वादे के साथ हम बच्चों के फ्यूचर को एक गोल्डन लाइट से भरने की कसम लेते हैं। वह एक अच्छे पिता हैं, और भविष्य में अच्छे पिता के सभी कर्तव्य निभाते रहेंगे। 
 
आलिया ने ‍लिखा, उनकी लड़ाई बच्चों के लिए है। बच्चों के चेहरे पर मुस्कुराहट देखकर उनकी चिंता खत्म हो गई है। उन्होंने नवाज के लिए लिखा की आशा है कि वह करियर को अभी और ऊंचाई पर ले जाएंगे। उन्हें कोई आर्थिक मदद भी नहीं चाहिए और न ही उसकी उम्मीद रखती हैं। वे अच्छे पति-पत्नी नहीं बन सके। लेकिन उम्मीद है कि अच्छे माता-पिता बन सकेंगे। 
Edited By : Ankit Piplodiya 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख