दिसम्बर में वर्ष की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'दंगल' प्रदर्शित होने जा रही है जिसमें आमिर खान प्रमुख भूमिका में हैं। फिल्म का प्रचार-प्रसार जोर-शोर से चल रहा है। फिल्म का पहला गाना 'हानिकारक बापू' कुछ दिनों पहले जारी किया गया है जिसमें पिता और पुत्री के जटिल रिश्ते को दिखाया गया है, लेकिन इस गाने पर उंगली उठने लगी है।