आमिर की 'दंगल' के गाने 'हानिकारक बापू' का विरोध

दिसम्बर में वर्ष की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'दंगल' प्रदर्शित होने जा रही है जिसमें आमिर खान प्रमुख भूमिका में हैं। फिल्म का प्रचार-प्रसार जोर-शोर से चल रहा है। फिल्म का पहला गाना 'हानिकारक बापू' कुछ दिनों पहले जारी किया गया है जिसमें पिता और पुत्री के जटिल रिश्ते को दिखाया गया है, लेकिन इस गाने पर उंगली उठने लगी है। 

 
विश्वात्मक सामाजिक सेवा ट्रस्ट नामक एक एनजीओ ने गाने के प्रति विरोध दर्ज कराया है। इस ट्रस्ट के अध्यक्ष ने फिल्म के निर्माताओं से अपील की है कि वे गाने से 'बापू' शब्द हटा दें क्योंकि इससे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की छवि धूमिल हो रही है। गांधीजी को लोग प्यार से 'बापू' कहते हैं। 
 
वैसे भी यह गाना जो पहली बार सुनता है उसे 'बापू' शब्द सुन गांधीजी का ही नाम याद आता है, हालांकि फिल्म में कहानी के अनुसार गाने को दिखाया गया है क्योंकि पुत्री अपने पिता को 'बापू' कहती है। 
 
रिपोर्ट्स के अनुसार एनजीओ ने आमिर खान से भी यही निवेदन किया था, लेकिन आमिर ने उत्तर देना ठीक नहीं समझा। इसको देखते हुए एनजीओ ने मौन विरोध किया है। 
 
दंगल का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें