आमिर खान के मराठी सर सुहास लिमये का निधन, एक्टर ने सोशल मीडिया पर लिखा भावुक पोस्ट

गुरुवार, 3 सितम्बर 2020 (15:59 IST)
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के मराठी टीचर सुहास लिमये का निधन हो गया है। 75 साल के सुहास लिमये भाषा अभ्‍यासक थे। एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपना दुख जाहिर करते हुए सुहास को श्रद्धांजलि दी है। 

 
आमिर खान ने अपनी पोस्‍ट में लिखा, अपने मराठी सर सुहास लिमये के निधन की खबर सुनकर मुझे गहरा धक्‍का लगा है। उनका बुधवार को निधन हो गया। 
 
आमिर लिखते हैं, आप मेरे बेस्‍ट टीचर्स में से थे और आपके साथ बिताया हर पल मैंने भरपूर जिया है। आपकी उत्‍सुकता और सीखने-सिखाने की इच्‍छा ने आपको हमेशा एक उत्‍कृष्‍ट शिक्षक बनाए रखा। आपके साथ मैंने 4 साल बिताए थे और इस समय को मैंने भरपूर एंजॉय किया। ये पल मेरी यादों में आज भी जिंदा है।
 
आपने मुझे सिर्फ मराठी ही नहीं सिखाई, बल्‍क‍ि कई दूसरी बातों का भी गूढ़ ज्ञान दिया। मैं आपको हमेशा याद रखूंगा। मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं। 
 
बता दें कि आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्‍म लाल सिंह चड्ढा को लेकर सुर्खियों में हैं। इसका एक शेड्यूल पूरा करने के लिए वह तुर्की गए थे और इसके लिए उन्हें जमकर आलोचना भी झेली। लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड फिल्‍म फॉरेस्ट गंप का रीमेक है जिसमें करीना कपूर उनके साथ लीड रोल में हैं। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी